अगर जरूरत है तो होनी चाहिए जाति जनगणना लेकिन... केरल की बैठक के बाद संघ ने दिए समर्थन के संकेत

तिरुवनन्तपुरम/पलक्कड़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने जातीय जनगणना को राजनीति से दूर रखने को कहा है। केरल के पलक्कड़ में आयोजित तीन दिवसीय बैठक के आखिरी दिन संघ ने जातीय जनगणना की गेंद सरकार के पाले में डाल दी। संघ ने अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख स

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

तिरुवनन्तपुरम/पलक्कड़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने जातीय जनगणना को राजनीति से दूर रखने को कहा है। केरल के पलक्कड़ में आयोजित तीन दिवसीय बैठक के आखिरी दिन संघ ने जातीय जनगणना की गेंद सरकार के पाले में डाल दी। संघ ने अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि अगर पिछड़े समाज के कल्याण के लिए जातीय जनगणना करने की जरूरत है तो सरकार इसे करा सकती है। मगर इसका चुनावी इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में जाति एक संवेदनशील मुद्दा है और यह राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना सिर्फ उन समुदायों और जातियों के कल्याण के लिए ही होना चाहिए। चुनाव प्रचार में इसका राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। आंबेडकर ने कहा कि बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा और देश में महिला के खिलाफ उत्पीड़न पर विस्तार से चर्चा हुई।

जाति की राजनीति की चुनौती
पलक्कड़ में आरएसएस की बैठक के तीसरे दिन जातीय राजनीति से मुकाबले के लिए फिर हिंदुत्व का खाका तैयार किया गया। इस बैठक में बीजेपी समेत 32 अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद आरएसएस के सभी संगठनों की यह पहली कोर्डिनेशन बैठक है। बैठक में जातीय राजनीति और सामाजिक चुनौतियों से मुकाबले के लिए पंच परिवर्तन का आह्वान किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि देश के लोगों को अपने राष्ट्र के गौरव के साथ कर्तव्यों के लिए भी तैयार करना जरूरी है, इसके लिए पंच परिवर्तन का संकल्प लिया गया। बैठक में नागरिक कर्तव्य, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय स्वत्व देशव्यापी परिवर्तन अभियान चलाने पर सहमते बनी।


बांग्लादेश पर भी हुई चर्चा
आरएसएस के राष्ट्रीय समन्वय सम्मेलन में बंगाल में हिंदुओं के उत्पीड़न पर लंबी चर्चा हुई। आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि समन्वय बैठक में बांग्लादेश की स्थिति पर विभिन्न संगठनों ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को लेकर हर कोई चिंतित है। आरएसएस ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ बातचीत करने का आग्रह किया है। आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक में कोलकाता रेप केस और महिला अपराध पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय समन्वय सम्मेलन में पश्चिम बंगाल में एक महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना की निंदा की गई तथा इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया गया। सुनील आंबेकर ने सोमवार को बताया कि अत्याचार का शिकार होने वाली महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए कानूनों और दंडात्मक कार्रवाइयों की समीक्षा करने की जरूरत है

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली में जल्द नया CM, 2 दिन में केजरीवाल का इस्तीफा; नवंबर में चुनाव कराने की मांग

Arvind Kejriwal resign News: आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का फैसला किया है. आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली समयपूर्व विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है. केजरीवाल ने कहा, 'मैंने जिंदगी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now